*भरी बाजार में महिला का लैपटॉप व मोबाइल उङाने वाले दो उच्चके गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक अनामिका यादव की स्कूटी से बैंग में रखा मोबाइल और लैपटॉप उठाने वाले उच्चके पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिए हैं। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि वह बुधवार कोराजकीय मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक अनामिका यादव खरीददारी को हल्द्वानी बाजार आई थी। वह मंगल पडाव में स्कूटी खङी कर सामान खरीदने गई। मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में रहने वाली अनामिका यादव जब वापस लौटी तो उसने देखा कि एक युवक स्कूटी में रखा मोबाइल और, लैपटॉप का बैंग लेकर भाग रहा है। उसने उसका पीछा भी किया। बाद में डॉ अनामिका निवासी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा सूचना दी गई कि नानक स्वीट हाउस के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उनके स्कूटी पर रखें बैग को चोरी कर लिया गया जिसमें उनका लैपटॉप मोबाइल व अन्य सामान था । जिस आधार पर थाना हल्द्वानी पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 548/21 धारा 379 भादवी पंजीकृत किया गया एवं घटना के खुलासे हेतु उपनिरीक्षक संजय बृजवाल उपनिरीक्षक रविंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कङी मेहनत कर लैपटॉप, मोबाइल फोन व घटना को अंजाम प्रयुक्त साइकिल बरामद कर ली। घटना में शामिल अमर सिंह वर्मा निवासी दमुआढुंगा थाना काठगोदाम, वीर सिंह निवासी दमुआढुंगा थाना काठगोदाम को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त चोरी की घटना के खुलासे हेतु नियुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया । घटना में शामिल अभियुक्तों को पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर की सहायता से चिन्हित करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त अमर सिंह वर्मा निवासी दमुआढुंगा थाना काठगोदाम व वीर सिंह निवासी दमुआढुंगा थाना काठगोदाम को घटना में चोरी किए गए लैपटॉप, मोबाइल फोन व घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाई गई साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम उप निरीक्षक संजय बृजलाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव,उप निरीक्षक रविंद्र राणा,कांस्टेबल राजीव यादव, कांस्टेबल मोहन जुकरिया,कांस्टेबल प्रकाश बराल, कांस्टेबल संतोष चौकी भोटिया पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad