हल्द्वानी। एक युवक ने एक ही समय में दो पार्टियों से मेंहदीपुर लगाने का कॉन्टेक्ट ले लिया। दूसरी जगह समय पर न पहुंच पाने के चलते पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह किया। घटनाक्रम के अनुसार पुलिस ने गुरुवार देर रात हथियार दिखाकर खुद को उठा ले जाने की गलत सूचना देने वाले मेंहदी लगाने वाले युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया है। फोन पर झूठी सूचना देने वाला युवक आगरा के शमशदाबाद का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक कल देर रात उत्तराखंड पुलिस के शिकायत नंबर
डायल 112 में जैकी पुत्र सुमेर सिंह निवासी पुराफूल शमशाबाद आगरा ने फोन किया कि वह मेहता कॉलोनी आरटीओ रोड कुसुमखेङा पर है। बताया कि कुछ लोगों के द्वारा बड़े वाहन में उसे असलाह दिखाकर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फोन करने वाले युवक से बात करते हुए उक्त संबंध में जांच की गई तो पता चला की वह शादी विवाह में मेहंदी लगाने का कार्य करता है। उस व्यक्ति का दो जगह मेहंदी लगाने का कांटेक्ट था, एक जगह की मेहंदी लगाने के पश्चात दूसरे जगह वह समय पर नहीं पहुंच पाने पर दूसरी जगह मेहंदी लगाने वालों ने मेहंदी कार्यक्रम समाप्त होने पर उसे मना कर दिया गया। उसने मेहंदी कार्यक्रम में समय पर नहीं पहुंचने के कारण डर एवं अपने साथ मारपीट होने की संभावना के कारण डायल 112 पर झूठी सूचना दी गई। जिस पर तत्काल आरटीओ रोड चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ के द्वारा पुलिस को झूठी सूचना देने पर जैकी पुत्र सुमेर सिंह का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर हिदायत दी गई।