ज्योलीकोट ( नैनीताल)। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि आज बिजली, पानी, सङक और स्वास्थ्य की अत्यधिक जरूरत है। सरकार आपदा के बाद इस दिशा में ठोस काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली पानी सड़क और मार्गों की स्थिति को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाई जाए उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बंशीधर भगत समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा,में आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर रहे थे। इससे पूर्व विगत दिवस बरसाती नाले में अपनी जान गवा बैठे मनोज कुमार के बड़े भाई पूर्व प्रधान जीवन चन्द्र,और परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली। उन्होंने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बिजली,पानी,रास्तों, पुलिया,कृषि भूमि,आवासों को हुए नुकसान,आपदा से पैदा खतरों से बचाने के लिए जरूरी उपाय करने की मांग की। इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन, पटवारी मीनाक्षी भट्ट ,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र नेगी, जिला मंत्री एडवोकेट हरीश भट्ट, भट्ट,हरगोविन्द रावत,दान सिंह जीना,पूरन अधिकारी,कैलाश जोशी,जल संस्थान के ईई संतोष उपाध्याय,एसडीओ प्रियंक पांडे,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी के एस बसेरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।