भीमताल। भीमताल ब्लाक के बेलुवाखान के आपदा ग्रस्त सौलिया व जमीरा तोक में आपदा राहत कार्य शुरु हो गए हैं। बीते 18 व 19 अक्टूबर को जिले समेत भीमताल विकासखण्ड में दैवीय आपदा से क्षति पहुंची है। आपदा के बाद से ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट लगातार जनसंपर्क में हैं। विकासखण्ड के अल्चौना के पाण्डेछोड़, मलुवाताल, घटीगाड़, अमिया , कूण आदि क्षेत्रों में डा. बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों साथ मौका मुआयना कर प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
इधर बुधवार को आपदा प्रभावित सौलिया—जमीरा के ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आपदा राहत के तहत चैकडैम व भूमि सुधार का कार्य आरंभ हो गया है। इधर बुधवार को आपदा प्रभावित बड़ी संख्या में फरियादी डा. बिष्ट के पास पहुंचे। उन्होंने सभी को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान अधिकारियों—कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए डा. बिष्ट ने कहा कि आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करें। इस दौरान सभी को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए पुन: हर चेहरे में खुसी लौटाने का प्रयास करना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत में त्वरित कदम उठाने व आवासों बढ़ाने का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि नुकसान के आधार पर मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पाण्डे, बीडीओ रमेश चंद्र भट्ट, दुर्गादत्त पलड़िया, डीपीओ नीरज कुमार जोशी, नवीन क्वीरा, मनोज चनियाल, कमल भाकुनी, राजेंद्र सिंह, तारा पलड़िया, जितेंद्र भाष्कर, मान सिंह बिष्ट, मान सिह बिष्ट, धमेंद्र शर्मा, कृष्ण राघव, नवीन क्वीरा, दुर्गादत्त पलड़िया, प्रेम कुल्याल, गोपाल कृष्ण भट्ट, दीपक मेहरा, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।






