रुद्रपुर में कल किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत होंगे शामिल, पुलिस-प्रशासन ने शुरू की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कृषि कानून के विरोध में महापंचायत के लिए रुद्रपुर पहुंच रहे राकेश टिकैत को लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। आयोजक इस महापंचायत को भव्य बनाये जानी की तैयारियों में जुटे हैं।
रविवार को आयोजको संग एसपी सिटी ममता वोहरा व सीओ सिटी अमित कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि महापंचायत में भीड़ जुटने का अंदेशा देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। जिसमे 2 कंपनी पीएसी, 4 क्षेत्राधिकारी, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम शामिल होगी। पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि भीड़ ज्यादा होने पर किच्छा बाईपास का रूट डाइवर्ट कर किच्छा से आने वालों वाहनों को इन्द्रा चौक व हल्द्वानी से आने वालों वाहनों को डीडी चौक से रामपुर रोड की ओर निकला जाएगा।
उधर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित महापंचायत को देखते हुए आयोजकों द्वारा भी सभी तैयारी पूरी कर ली है। एफसीआई गोदाम के सामने खाली पड़े मैदान में एक भव्य पंडाल लगाया गया है। एक स्टेज भी बनाया गया है। किसान नेता तजिदर सिंह विर्क ने बताया कि कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए 200 वालिंटियर नियुक्त किये गए है। जो पुलिस प्रशासन को सहयोग करते हुए कार्यक्रम व यातायात की व्यवस्था संभालेंगे। बताया कि किसान महापंचायत में 50 हजार से अधिक किसान जुटने की उम्मीद है।
किसान महापंचायत को आकर्षक बनाने के लिए पंजाबी गायक भी बुलाये गए हैं। वहीं इस महापंचायत में शामिल होने पहुंच रहें किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गयी है।

Ad