उत्तराखंड में 67 सीट जीत कर फिर सरकार बनाएगी भाजपा: रेखा वमाॅ

ख़बर शेयर करें -

जनपक्ष आजकल, हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद व उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इस बार विधानसभा चुनाव में हमारा उद्देश्य 67 सीटों में जीत हासिल करना है। इसके लिए टीम को और अधिक सशक्त किया जा रहा है।
कुमाऊं संभाग कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में रेखा वर्मा ने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। संगठन कैसे मजबूत बने। इसके लिए विचार विमर्श किया गया। बूथ तक कार्यकर्ताओं की पहुंच और बेहतर हो सके, इसके लिए बूथ कार्यकर्ता से भी मुलाकात की गई। बूथ के बाद पन्ना प्रमुख की नियुक्तियों का लक्ष्य रखा गया है ।
एक महीने में सभी जगह पन्ना प्रमुख नियुक्त कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है, क्योंकि सरकार बनाने में उनका ही अहम योगदान है। रेखा वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जन तक बेहतर लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई कुछ विषय ऐसे आए, जिनको राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखा जाएगा उनका समाधान कराने का प्रयास रहेगा। किसान आंदोलन को लेकर रेखा ने कहा कि आंदोलन में 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक बैठे हुए हैं। ऐसे में उन्हें किसान कैसे कह सकते हैं? किसानों का आंदोलन पूरी तरह षड्यंत्र के तहत चल रहा है। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad