*पिथौरागढ़ में पांच साल के कोरोना पॉजिटिव नेपाल मूल के बच्चे की मौत*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सीमांत जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में इलाज कराने के लिए लाये गए पांच माह के कोरोना संक्रमित बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। नेपाल मूल के इस अबोध को परिजन झूलाघाट के रास्ते पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। नेपाल निवासी पांच माह का बच्चा प्रशांत चंद पुत्र नरेंद्र चंद बुखार और खांसी से पीड़ित था। बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख नेपाल के चिकित्सकों ने बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया तो रविवार को परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले आए। यहां एंटीजन जांच की गई तो इस बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। रात करीब 2 बजे बच्चे की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत से सीमांत क्षेत्र में खलबली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad