*आपदा से क्षतिग्रस्त सूर्या जाला सङक पर यातायात हुआ शुरू*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आपदा से बही सूर्या जाला की सड़क का पुनः गांव से संपर्क बहाल हो गया है। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के अथक प्रयासों से कुछ दिन पूर्व आई आपदा से क्षतिग्रस्त भुजियाघाट- सूर्याजाला संपर्क मार्ग बह गया था,उसका मार्ग का जुड़ाव आज पुनः इस सूर्याजाला गांव से स्थापित हो गया है। संपर्क मार्ग का कटान कार्य सम्पन्न हुआ है।विकास ने कहा की इस मामले में जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने भी ग्रमीणों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया और इस कार्यो को जल्दी करवाने के लिये रुचि ली।
प्रधान श्रीमंती सुमन सूर्या ने भी विधायक बंशीधर भगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारे गांव के लोगो को नदी में जान जोखिम में डाल कर पार जाना पड़ रहा था और दूध और सब्जियां बाजार तक नहीं पहुच पा रही थी जिसका विधायक बंशीधर भगत ने संज्ञान ले कर प्रशासन से बात की और सड़क का कटान करवाया। प्रधान प्रतिनिधि अन्नू सूर्या जी,शक्ति सूर्या ,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या आर्या ,सुरेंद्र सूर्या ,पंकज सूर्या ,शक्ति सिंह ,कमल जंतवाल ,बिशन राम ,राकेश सूर्या ,संदीप गोस्वामी,कमल जंतवाल ,कुंदन जीना ,दीपांशु जीना जी समेत सभी गाँव वासीयो ने विधायक और सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad