महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर दुश्कमॅ का आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को काशीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
गौरतलब है कि कुंडेश्वरी निवासी एक विवाहिता द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा गया कि रामनगर रोड निवासी गौरव लाला ने शाम को उसे लोन दिलाने के लिए अपने घर में बुलाया था। आरोपी ने उसको धोखे से कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में गौरव लाला ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पीड़िता की नामजद तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध बलात्कार की धारा 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन शुरू की। मामले की जांच कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक रूबी मौर्य को सौंपी गई थी। मामले की जांच कर रही महिला उप निरीक्षक रूबी मौर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गौरव लाला मंडी ढेला पुल के पास खड़ा है, मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad