*मुरादाबाद से जसपुर आई बरात की कार ठाकुरद्वारा में पलटी, दो युवकों की मौत, पांच घायल*

ख़बर शेयर करें -

जसपुर। बरात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कोतवाली ठाकुरद्वारा यूपी क्षेत्र की है।
मुरादाबाद के कस्बा कांठ से मंगलवार को एक बरात जसपुर आई थी। वापसी में देर रात करीब एक बजे कार जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर ग्राम अमियावाला से करीब 15 मीटर आगे पहुंची तो कार चालक महेश कुमार (25) निवासी गांव घोसीपुरा थाना कांठ का कार से नियंत्रण हट गया। इससे कार सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गई। इनमें महेश कुमार (24) और अमित प्रजापति (26) निवासी गांव घोसीपुरा थाना कांठ की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि कुलदीप पुत्र रमेश सिंह, अमित पुत्र गोपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र हरस्वरूप सिंह, पंकज कुमार पुत्र दयाराम सिंह, मोनू पुत्र प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि घटना की उन्हे जानकारी नहीं है। वहीं, अमियावाला के ग्राम प्रधान पति शाहनवाज ने बताया कि हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ है। रात को ही लोग क्षतिग्रस्त कार, घायल एवं मृतकों को अपने साथ ले गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad