किसानों के दबाव में कृषि कानून वापस लेने को मजबूर थे प्रधानमंत्री: जोशी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री संगठन व वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने किसानों को बधाई दी और इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।
कांग्रेस नेता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि अहंकार से चूर सत्ता ने उन तीन काले कानून, जो किसानों का गला घोंट रहे थे, उन्हें वापस ले लिया है। ये किसान भाइयों की जीत है। उन एक हजार के करीब शहीदों की जीत है, जिन्होंने अपने प्राण दिए, ताकि उनको जीत हासिल हो। उन्होंने किसानों को इस जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा हम इसे लोकतंत्र की जीत मानते हैं, क्योंकि सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका है।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने महंगाई बढ़ाकर वैसे ही जनता को बेहाल किया हुआ है। किसानों के लंबे आंदोलन के बाद और कांग्रेस के किसानों के साथ किए गए संघर्ष का ही नतीजा है कि तीनों कानून रद करने पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad