दफ्तर में शराब पाटीॅ में शामिल पांच कमॅचारियों को को निलंबित करने के वन विकास निगम अध्यक्ष ने दिए निदेॅश

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर ( पूरन सिंह रावत )।कर्मचारी आचरण नियमावली और नियम-कानूनों को ताक पर रखकर नैनीताल जिले में स्थित वन निगम कार्यालय में शराब पार्टी करने वाले सभी पांचों कर्मचारियों को उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार के सख्त रुख के बाद निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में नैनीताल वन विकास निगम के दफ्तर में दारू पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था,जिसमें कुछ कर्मचारी ऑफिस में ही शराब की पार्टी कर रहे हैं….1 मिनट 31 सेकेंड़ के इस वीडियों यह साफ दिखाई दे रहा था कि कर्मचारी ऑफिस में जाम छलका रहे हैं और बेखौफ होकर दारू पार्टी कर रहे हैं।
दरअसल वन विकास निगम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कई बार इस तरह की हरकतों को पहले भी अंजाम दिया जा चुका था और कर्मचारियों द्वारा लगातार एक के बाद एक की जा रही है इस तरह की हरकतों से नाराज होकर कार्यालय में ही तैनात एक महिला कर्मचारी ने ही परेशान होकर ये वीडियो बनया और उच्च अधिकारियों को भेज दिया।
बहरहाल इस पूरे मामले पर काफी गंभीर रुख अख्तियार करते हुए वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दारू पार्टी में शामिल सभी आरोपी कर्मचारियों को निलंबित करने निर्देश जारी कर दिए थे।जिसके बाद सभी आरोपी पांचों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सुरेश परिहार ने राज्य के अन्य जनपदों में मौजूद वन विकास निगम के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को भी यह सख्त हिदायत दी है कि कर्मचारी आचरण नियमावली के साथ-साथ नियम-कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad