प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुद्रपुर में गरीबों के लिए बनेंगे 8000 आवास

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल कहा है कि गरीब परिवारों को सस्ते घर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए शासन स्तर पर कई योजनाओं पर काम चल रहा है। नैनीताल पहुंचे श्री बंसल का भाजपा कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया।
श्री बंसल का जिला विकास प्राधिकरण भवन में कार्यालय बनाया गया है। उन्होंने फीता काटकर दफ्तर का शुभारंभ किया। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने गरीब लोगों को आवास दिलाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुद्रपुर में करीब 8000 आवास अर्बन डेवलपमेंट द्वारा बनाए जाने हैं। जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जल्दी इस पर सहमति बनने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बिल्डरों को भी आवास बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के गरीब लोगों को सस्ती दरों पर आवास मिल सके। आवास विकास परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर भी कहा कि इसको लेकर कवायद की जा रही है। जल्द परिसंपत्तियों का स्थानांतरण कर लिया जाएगा। प्राधिकरण को स्थगित करने को लेकर मुख्यमंत्री पूर्व में घोषणा कर चुके हैं। जल्दी इसको लेकर शासनादेश भी जारी कर लिया जाएगा। प्रदेश में कई जगहों पर अवैध कॉलोनियों की समस्या सामने हैं, ऐसे मामलों को वन टाइम सेटलमेंट के तहत निस्तारित किया जाएगा।
शहर में अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है, यदि शहर में अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है तो इस पर लगाम लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे।

Ad