गैरसैंण। उत्तराखंड राज्य में अब गैरसैंण तीसरी कमिश्नरी बन गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज गैरसैंण में इसकी घोषणा की। गैरसैंण में चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को किया गया है। इस तहसील के अस्तित्व में आने के बाद कुमाऊँ कमिश्नरी में नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले रह गए हैं। गढ़वाल मंडल से भी दो जिले कम हो गए हैं। इस कमिश्नरी में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी जिले रह गए है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि भराड़ीसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए एक माह में टाउन प्लानर की की नियुक्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। नई बनाई गई नगर पंचायतों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने एक-एक करोड़ रुपये की धन राशि स्वीकृत की है।
Home Uttarakhand गैरसैंण उत्तराखंड की तीसरी कमिश्नरी होगी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले...