*काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक का तस्कर, बनभूलपुरा से खरीद कर करता था तस्करी*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियान जारी रखने का ऐलान किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले में में स्मैक/नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के निर्देशन में काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान अभियुक्त नावेद अहमद पुत्र उर्फ पाशा पुत्र जमीर अहमद निवासी कलसिया पुल के पास बद्रीपुरा काठगोदाम उम्र-28 वर्ष को 4.03 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक अदद मोबाइल कीपैड कम्पनी जियो भी मिला। बरामद स्मैक के सम्बन्ध में अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक वह इमरान नामक व्यक्ति से लाया, जो इन्द्रानगर बनभूलपुरा मे रहता है। उससे दो दिन पहले खरीदकर लाया था । मेरे पास इमरान का मोबाईल नम्बर नहीं है और न ही मैने उससे मोबाईल से कभी बात की है । इमरान मलिक के बगीचे में टूटी बिलडिंग के पास इन्द्रानगर में धूमता हूआ मिल जाता है ।जब भी मुझे पीने और बेचने के लिये स्मैक की जरुरत होती है तो मै टूटी बिल्डिंग के पास जाता हूँ और इमरान से मिलकर स्मैक ले लेता हूँ। बताया कि कुछ स्मैक में पी लेता हूँ तथा कुछ स्मैक की छोटी-2 पुडिया बनाकर महंगे दामों में बेच देता हूं।
पुलिस टीम में काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम अमरपाल सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार, प्रेम प्रकाश शामिल थे। विवेचना उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा को सौपी गई है।

Ad
Ad