देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। हाल में ओमीक्रोन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे देश दुनिया में इससे बचने को इंतजाम तेज हो गए हैं। डीजीपी ने राज्यवासियों और पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाकर खुद को सुरक्षित रखें।
सार्वजनिक-पर्यटक स्थलों, बाजार, बस स्टैंड, मंडी, शापिंग माल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने और नियमित हाथों को सेनेटाइज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क बिना पहने सार्वजनिक स्थलों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई तेज की जाएगी। इसका निर्देश उन्होंने सभी जिला पुलिस कप्तानों को भी दिया है।