*भीमताल के जंगलियागांव को मिली मेरा गांव-मेरी सङक योजना की सौगात*

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जंगलियागांव को मेरा गांव मेरी सड़क योजना की सौगात मिली है। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने योजना का शिलान्यास करते हुए ग्रामीणों को बधाई दी। ग्रामीणों ने सड़क के लिए ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट का आभार व्यक्त किया है।
सड़क मुख्य मार्ग से राइंका कॉलेज होते हुए कनाला की ओर जुड़ेगी। जंगलियागांव पंचायतभवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधान राधा कुल्याल ने ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधान कुल्याल ने ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके कार्यकाल की उपलब्धि है जो डा. बिष्ट के विशेष प्रयास से संभव हुआ है। इधर शिलान्यास के बाद डा. बिष्ट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। इसी को देखते हुए ग्राम पंचायत में एमजीएमएस योजना का लाभ दिया गया है। उन्होने अधिकारियों को गुणवत्तापूवर्क कार्य कराने व नियमित निगरानी में सडक को बनाने के निर्देश दिए। कहा कि हम सभी को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, खण्ड विकास अधिकारी रमेश चंद्र भट्ट, डीपीओ मनरेगा नीरज कुमार जोशी, एडीओ पंचायत गोपाल राम, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुल्याल, बीडीसी सदस्य मदन मोहन सिंह, नवीन क्वीरा, सरपंच कमल कुल्याल, प्रधान लता पलड़िया, जया बोरा, हेमा आर्या, संजय कुमार, कुंदन जीना, हिमांश दुम्का, लाल सिंह , रतन सिंह, नारायण सिंह, खीम सिंह पडियार, पूरन सिंह, राजेंद्र सिंह, विनोद पलड़िया, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad