देहरादून में सात यातायात पुलिस कमीॅ निलंबित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में सात यातायात पुलिस कमीॅ निलंबि

जनपक्ष आजकल, देहरादून।ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निदेशक यातायात डीआइजी (पुलिस उप महानिरीक्षक) केवल खुराना ने दून के सात यातायात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये पुलिसकर्मी निदेशक को निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद मिले थे।
निदेशक केवल खुराना ने बुधवार (27 जनवरी) को दोपहर ढाई बजे से शाम छह बजे तक शहर का भ्रमण कर विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया था। इस दौरान उन्हें सात पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। निदेशक ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निलंबित पुलिसकर्मियों की जांच आख्या पांच दिन के भीतर यातायात निदेशालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही निदेशक खुराना ने सभी जिलों में तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहकर गंभीरता से जिम्मेदारी का निर्वहन करें। यातायात निदेशालय की ओर से कभी भी उनकी मुस्तैदी का सीसीटीवी कैमरों, वाट्सएप, वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से औचक निरीक्षण कराया जा सकता है। इसके अलावा यातायात निदेशक खुद या अपने अधीनस्थों के माध्यम से भी निरीक्षण करा सकते हैैं। उन्होंने भविष्य में किसी पुलिसकर्मी को ड्यूटी में लापरवाह पाए जाने पर इससे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया क‍ि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। जो पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रुचि नहीं ले रहे, उनकी छंटनी भी की जा रही है। सीपीयू की दैनिक ड्यूटी का भी अवलोकन किया जा रहा है।

Ad