भीमताल के अमृतपुर में तेंदुए का शव मिला, वन विभाग ने पोस्टमार्टम को भेजा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। भीमताल ब्‍लॉक के अमृतपुर में नाले में मृत तेंदुआ देख हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को कब्‍जे में ले लिया। जहां से उसे पोस्‍टमार्टम के लिए रेस्‍क्‍यू सेंटर भेजा गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं क्षेत्र में चर्चा तेंदुए को गोली लगने की भी चर्चा है।
रविवार को स्‍थानीय लोगों ने नाले के पास मृत तेंदुआ देखा तो इसकी खबर प्रधान डीके शर्मा को दी। प्रधान ने खबर वन विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाई। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मनोरा रेंज भूपाल सिंह मेहता और फारेस्टर आनंद लाल मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने तेंदुए के शव को कब्‍जे में ले लिया और पोस्‍टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्‍क्‍यू सेंटर भिजवा दिया। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि तेंदुए की मौत गोली लगने से हुई है। रेंजर भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए के मरने का सही कारण पता चल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर आनंद लाल का कहना है कि कारण आपसी संघर्ष भी हो सकता है। गोली लगने या नहीं लगने का बात भी पोस्टमार्टम आने के बाद ही चल सकेगा।

Ad
Ad