कांग्रेस और किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज हल्द्वानी के गौलापार के दानीबंगर से किसान व कांग्रेसियों की संयुक्त ट्रैक्टर रैली निकाली गई। यह रैली काठगोदाम से हल्द्वानी होकर निकली। ट्रैक्टरों पर मौजूद लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने नए कृषि म कानूनों को किसान विरोधी बताया। कहा कि महीनों से दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में किसानों के भारी विरोध के बावजूद केंद्र सरकार हिटलरशाही रवैया अपना रही है। धमकी दी कि काले कानून रद्द होने तक विरोध जारी रहेगा।
सुबह 11 बजे वाहनों का काफिला दानीबंगर से रवाना हुआ। बाइपास होते हुए काठगोदाम होकर शहर में पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस नेता नीरज सिंह रैक्वाल ने कहा कि किसानों की शहादत के बावजूद सरकार सुनने को तैयार नहीं है। लेकिन किसान भी सरकार की इस हठधर्मिता के सामने झुकने वाले नहीं है। वहीं, पोस्टर-बैनर पकड़े किसान व कांग्रेसियों ने जमकर काले कानून वापस लेने के नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश पूर्व बीडीसी मेंबर अर्जुन बिष्ट, हरेंद्र क्वीरा, राजेंद्र संभल, किरन डालाकोटी, तपिश बड़ौला समेत बड़ी संख्या में स्थानीय किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। रैली के दौरान नैनीताल रोड पर कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।

Ad