*होली की आई बहार फागुन महीने में: हिमालयन संगीत शोध समिति के होली महोत्सव अंतिम चरण में*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हिमालय संगीत शोध समिति द्वारा पौष के प्रथम रविवार से जारी परम्परागत होली महोत्सव में आज अन्तिम चरण की होली का शुभारम्भ “गजानन शम्भू के नंदन तेरी जय हो” और “होली की आई बहार फागुन महीने में” गीत के साथ कर दिया गया। श्रीमती कुन्ती बिष्ट की अध्यक्षता में होली के मनभावन गीत “ओ कान्हा जिद न करो” की प्रस्तुति से क्रम आगे बढ़ा।कार्यक्रम संचालन श्रीमती गीता उप्रेती एवं श्रीमती आरती उप्रेती द्वारा किया गया।
श्रीमती कांता बिष्ट एवं साथियों ने कर्णप्रिय होली गीत की प्रस्तुति दी-
श्रीमती एवं साथियों ने होली गीत इस प्रकार प्रस्तुत किया-
श्रीमती इन्दिरा पांडे एवं साथियों ने प्रस्तुति दी- “ये दो राजकुंवर होली खेलें सरयू के तीर”
इस अवसर पर अर्चना टण्डन, जानकी जोशी, मंजू डालाकोटी, रेनू मनराल आदि ने प्रस्तुति दी।

Ad