बेदाग है तीरथ सिंह रावत का राजनीतिक जीवन: मेजर जनरल खंडूरी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मैं आज मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा हूं तो इसका श्रेय भी मेजर जनरल खंडूरी को है। मेजर जनरल खंडूरी के पांच लोकसभा चुनाव का संचालन कर चुके तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेजर जनरल खंडूरी ही उनके राजनीतिक गुरु है। मुझे खंडूरी जो से बहुत कुछ सीखने को मिला। अब भविष्य में भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने मेजर जनरल खंडूरी को पिता तुल्य बताया।
मेजर जनरल खंडूरी ने कहा कि तीरथ सिंह रावत के राजनैतिक जीवन बेदाग रहा है। कहा कि जब मैं राजनीति में आया तो मुझे कोई नहीं जानता था, उस वक्त कुछ ही लोग मेरे साथ थे। तीरथ आगे-आगे चलते थे और मैं पीछे चलता था। तीरथ छोटी उम्र से ही संगठन के लिए काम करते आए है। कहा कि सरकार और पार्टी पर नेतृत्व का असर होता है। 2022 के चुनाव में पार्टी के पक्ष में अच्छे परिणाम आएंगे। इतने लंबे राजनीतिक जीवन में तीर्थ पर एक भी आयो न लगना उनकी ईमानदारी को दशाॅता है।

Ad