*हल्द्वानी का विकास मेरा लक्ष्य, आईएसबीटी व जू निर्माण को सदन से सङक तक होगा संघर्ष: सुमित हृदयेश*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि हल्द्वानी का विकास उनकी प्राथमिकता है। जनता के हितों के लिए वह हर वक्त तैयार रहेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि अब सरकार को जनता के काम करने होंगे।
यहां एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में विधायक सुमित हृदयेश ने आज अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी, ज़ू व हल्द्वानी का विकास मेरी प्राथमिकता हैं। इसके लिए लगातार कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं। उनको बधाई और आशा हैं कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगी। सुमित ने कहा कि आईएसबीटी व जू उनकी प्राथमिकता है। विधानसभा में इन योजनाओं के लिए आवाज उठाएंगे। आवाज उठायेंगे। विधानसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। कांग्रेस जनता के बीच बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बनाया था और प्रदेश में इसका माहौल भी दिखाई दे रहा था फिर ऐसे क्या कारण रहे कि अंतिम 10 दिनों में जनता का मन बदल गया।इसकी समीक्षा होनी चाहिये।संगठन से अपेक्षा हैं कि जल्द से जल्द सभी जीते हुए व पराजित हुये सभी प्रत्याशियों की बैठक बुला कर हार की समीक्षा करें और आगे की रणनीति तैयार करें। सुमित ने कहा कि प्रदेश में छाई बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। वार्ता में शोभा बिष्ट, हरीश मेहता,मयंक भट्ट,गजेंद्र गौनिया मौजूद रहे।

Ad
Ad