*उत्तरकाशी: स्वजल में भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग को लेकर पुल पर चढ़ा युवक, नदी में कूदने की दी धमकी*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक के द्वारी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव का एक युवक स्वजल परियोजना से गांव में हुए कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नटीण पुल पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ व भटवाड़ी एसडीएम मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर पुल से नीचे उतारा
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत द्वारी गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य हुए हैं। द्वारी गांव निवासी सर्चेंद्र (23) ने स्वजल परियोजना से हुए इन कार्यों को संतोषजनक न बताते हुए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी। इसमें उसने भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने और ग्रामीणों को योजना के भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया। शनिवार को भ्रष्टाचार के आरोपों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाने व ग्रामीणों का भुगतान करने की मांग को लेकर वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे नटीण पुल पर चढ़ गया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पर तत्काल भटवाड़ी एसडीएम सीएस चौहान व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने आरोपों की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिस पर युवक करीब दो घंटे बाद पुल से नीचे उतर गया। इधर, स्वजल परियोजना के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में लगभग सात लाख से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य हुए हैं। युवक ने आरटीआई में योजना की डीपीआर, एमबी, फोटो आदि सभी ली। जिसके बाद से युवक जांच की मांग कर रहा है। जिस पर सीडीओ ने बीडीओ को जांच के आदेश दिए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

Ad