हल्द्वानी। विश्व गौरैया दिवस पर प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा और गौरैया संरक्षण के लिए आज नटराज नृत्य कला केंद्र में सभी ने मिलकर गौरेया के लिए अलग अलग घोंसले बनाए , जिसमें सबसे अच्छे घोंसले आभा पांडे, इहिता जोशी, रक्षिता खुलबे, लावन्या , त्रिशा, रिशिका, नितिका, उन्नति, उमिका, द्रष्टि जोशी ने बनाए । निर्देशिका वंदना शर्मा ने बताया की नटराज नृत्य कला केंद्र में नृत्य , संगीत के साथ ही पर्यावरण, सामाजिक जिम्मेदारी, नैतिक मूल्यों की भी बच्चों को शिक्षा दी जाती हैं और उनको जागरूक किया जाता है । सभी ने मिलकर अपने घरों में गौरैया को घर देने और नियमित दाना पानी देने की शपथ भी ली।