तीरथ की टीम में बंशीधर, चुफाल, गणेश व यतीश्वरानंद को जगह, पुराने चेहरों पर जताया विश्वास, तीन को मिला राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की नई सरकार में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को छोङकर सभी मंत्रियों को फिर से मौका दिया गया है। निवर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल, मसूरी विधायक गणेश जोशी और हरिद्वार ग्रामीण के विधायक यतीश्वरानंद को नई सरकार में मौका मिला है। बाजपुर के विधायक यशपाल आर्य, गदरपुर के विधायक अरविंद पाण्डेय, नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल, चौबटाखाल के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धनसिंह रावत, कोटद्वार के विधायक हरक सिंह रावत, सोमेश्वर की विधायक रेखा आयॅ को फिर से मौका मिला। सतपाल महाराज को सबसे पहले शपथ दिलाकर उनका सम्मान रखा गया। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण की। तीसरे स्थान पर कोटद्वार कैसे विधायक हरक सिंह रावत को शपथ दिलाई गई। डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल ने चौथे स्थान पर शपथ ग्रहण की। इसके बाद पांचवें स्थान पर बीजापुर के विधायक यशपाल आर्य ने शपथ ली। छठें नंबर पर निवर्तमान शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। सातवें स्थान पर नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल, आठवें स्थान पर मसूरी विधायक गणेश जोशी, नवें मंत्री के रुप में धन सिंह रावत, दसवें मंत्री रेखा आयॅ, ईगारवें के रुप में यतीश्वरानंद को शपथ दिलाई गई। धनसिंह रावत, रेखा आयॅ और यतीश्वरानंद को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad