हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि एटीएम बनाकर मृतक महिला के खाते से नौ लाख रुपए से अधिक निकाले गए हैं।
थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि इसी 8 अप्रैल को ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी सुनील कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी माता की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी। ऐसे में किसी ने धोखाधड़ी कर उनकी माता के खाते में पड़े करीब नौ लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने बैंक दस्तावेजों तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर बैंक कर्मचारी जतिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में जतिन निवासी कोठी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून ने बताया कि उसने अपने साथियों यशपाल निवासी पंजाबी कॉलोनी थाना कोतवाली सदर सहारनपुर हाल निवासी गोल कोठी हरिपुर कला, फिरोज निवासी पटेल नगर देहरादून के साथ मिलकर फर्जी एटीएम बनवाकर उनके खाते से 8,92,427 रुपए निकाले थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।






