*छह लोगों की जान लेने वाले गुलदार की पहचान को डब्लूआईआई की एक्सपर्ट टीम पहुंची*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। फतेहपुर रेंज में छह लोगों की जान जाने के बाद वन विभाग ने अब गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है।  वन विभाग  का दावा है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाला एक नर बाघ है। क्योंकि, सभी घटनाएं 15 किमी की कम परिधी और एक ही रेंज में हुई है। अंतिम दो घटनाओं में हमले का तरीका भी एक जैसा था। लिहाजा ऐसे में दूसरे बाघ के नरभक्षी होने की संभावना कम है। इस दावे को पुख्ता करने के लिए डब्लूआइआइ की एक्सपर्ट टीम भी पहुंच चुकी है। अभी तक ट्रैप कैमरे में चिन्हित फोटो व पदचिन्हों का मिलान करने के साथ वनकर्मियों से भी जानकारी ली जा रही है।
बता दें कि फतेहपुर रेंज दिसंबर से अब तक छह लोगों की वन्यजीवों के हमले में जान जा चुकी है। पांच घटनाओं में वन विभाग भी गुलदार को ही हमलावर मान रहा है। इसलिए अब बाघ को आदमखोर घोषित कर दिया गया है।

Ad