*चार लाख 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था फर्म का कर्मचारी, पुलिस ने केंपटी फॉल से किया गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। देहरादून जिला पुलिस एवं एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर फर्म से चार लाख अस्सी हजार लेकर फरार हो जाने वाले अभियुक्त को केंपटी फॉल से गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड तलाश करने में जुटी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोविंद नगर ऋषिकेश ने तहरीर दी गई कि वह एक फर्म का मालिक है जो कि क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर के नाम से गोविंद नगर ऋषिकेश में स्थित है वह कार्य संचालित करने के लिए एक ड्राइवर सतीश चंद तायल को अपने यहां नौकरी पर रखा हुआ था जो कि फर्म की गाड़ी में सामान को लेने जाने का कार्य करता था ड्राइवर सतीश चंद ने 7 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे दुकान से मेरे द्वारा 48 हजार रुपए सामान हेतु दिए गए थे। वह जाते समय कह गया कि फर्म की गाड़ी लेकर किसी सामान को लेने पंजाब जा रहा हूं। इसके बाद से उक्त ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ है तथा उससे किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है उक्त गाड़ी को जो कि फर्म की है जीपीआरएस के द्वारा अंबाला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक करके दूसरी चाबी से प्राप्त कर ली है परंतु ड्राइवर फरार है एवं गाड़ी से कोई भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है इस घटना की पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जिसके बाद पुलिस ने पैसों की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस की सहायता से उच्च कोटि की सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सतीश चंद तायल को सत्कार लॉज के पास, केंपटी फॉल, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गय। पुलिस ने पूछताछ के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चार लाख 19 हजार नकद,एक मोबाइल फोन रियल मी कंपनी का बरामद हुआ। पुलिस की कड़ी
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 7 अप्रैल 2022 को मैं फर्म से फर्म की गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 14 ए 3864 व चार लाख 80 हजार लेकर अंबाला चला गया था। जहां पकड़े जाने के डर से मैंने अंबाला केंट रेलवे स्टेशन के पास फर्म की गाड़ी को छोड़ दिया तथा अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर मोबाइल व सिम कार्ड तोड़ कर फेंक दिया उसके बाद मैं बस पकड़ कर वहां से हरिद्वार आ गया हरिद्वार आते हुए रास्ते में रुड़की से मैंने उन रुपयों में से एक नया फोन व नया सिम कार्ड खरीदा| 7 व 8 अप्रैल को मैं हरिद्वार बस अड्डे के पास ही एक होटल में रुका तथा 9 अप्रैल को देहरादून जाकर एक होटल में रुका जिसके बाद 10 अप्रैल को मैं देहरादून से केंपटी फॉल चला गया। वहां पर रुका हुआ था चार लाख 80 हजार रुपए से 7600 रुपए का एक नया मोबाइल फोन ले लिया था। कुछ रुपए होटलों के बिल व खाने-पीने में उड़ा दिए। इसके बाद कुल चार लाख 19 हजार रुपए बचे हैं।
पुलिस टीम उप निरीक्षक अरुण त्यागी, चौकी प्रभारी बस अड्डा,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी कांस्टेबल सचिन सैनी,कॉन्स्टेबल दिनेश डोगरा,पुलिस टीम एसओजी देहात,उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण, प्रभारी एसओजी देहात कांस्टेबल नवनीत नेगी, सोनी लाठी, महिला कांस्टेबल जमुना आदि थे

Ad
Ad