*महिला चेतना उपवन पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी, कहा- समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार होंगे ऐसे केंद्र*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने गेठिया स्थित महिला चेतना उपवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ब्लाक प्रमुख डा.हरीश बिष्ट को अभिनव प्रयास के लिए बधाई दी।
डा. बिष्ट ने उन्हे महिला चेतना उपवन को तैयार करने के उदृदेश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि एसएचजी महिला समूहों के लिए वर्कशैड का निर्माण किया गया है। चेतना उपवन में स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ जल संरक्षण आदि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सीडीओ डा. तिवारी ने उम्मीद जताई कि चेतना उपवन एसएचजी समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि अन्य जनप्रतिनियों को भी ऐसे प्रयास करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सौन्दर्यीकरण व रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। इस दौरान ज्येष्ठ उपप्रमुख हिमांशु पाण्डे, ग्राम प्रधान अमित कुमार, बीडीसी सदस्य रानी कोटलिया, मनोज कुमार, राजेंद्र कोटलिया, टीका सिंह, कुन्दन सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad