देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में 2016 के बाद एक बार फिर हलचल तेज है। कांग्रेस हाईकमान ने रविवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की। पार्टी में नियुक्तियों को लेकर असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताता जा रहा है कांग्रेस के आठ विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं। इनमें पांच विधायक कुमाऊं और तीन विधायक गढ़वाल मंडल से बताए जा रहे हैं। नाराज नेताओं में विधायक प्रीतम सिंह और पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का नाम भी लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नाराज विधायक दो दिन के भीतर देहरादून में बैठक कर फैसला लेंगे। बताया गया है कि कांग्रेस के ने अध्यक्ष करन माहरा राजधानी देहरादून में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिले। इस मुलाकात में हरीश रावत ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
इस बीच उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बंद कमरे में मुलाकात की। मंगलवार को यशपाल प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं में बंद कमरे में बातचीत की।
बता दें कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में प्रीतम सिंह भी शामिल थे। यशपाल आर्य को रविवार देर शाम नए नेता प्रतिपक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आर्य हल्द्वानी से देहरादून पहुंचे हैं। वह देहरादून में अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।