हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महानगर इकाई एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा काठगोदाम कलसिया पुल (वैली ब्रिज) में आज से आवाजाही प्रारंभ कराने के लिए जिला प्रशासन एवं कुमाऊं कमिश्नर का आभार व्यक्त किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि कलसिया ब्रिज पूरे कुमाऊं की लाइफ लाइन है। इसके कारण पूरे कुमाऊं का पर्यटन प्रभावित हो रहा था हमने जिला प्रशासन से शीघ्र बनाए जाने की मांग की थी जिसे जिलाधिकारी ने अल्प समय में ही वैली ब्रिज स्थापित करा दिया। जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने मांग की है कि रानीबाग में बन रहे पुल को भी यथाशीघ्र संचालित कराने के लिए लोक निर्माण विभाग से कहा जाए , जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने भी लोक निर्माण विभाग भवाली द्वारा पुल निर्माण की गति पर आलोचना करते हुए कहा कि पहाड़ों को जाने वाले यात्रियों को हमेशा जाम से जूझना पड़ता है। जिला कार्यकारिणी इस संदर्भ में पहले ही आंदोलन का मन बना चुकी है । आभार व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ,जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल गंगोला, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा महामंत्री मनोज जायसवाल युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, कृष्णा फुलारा उपस्थित थे।