टनकपुर (चंपावत)। तेज हवा और अंधड़ के बीच बृहस्पतिवार की रात रेलवे मार्ग पर श्रम विभाग कार्यालय के पास पाकड़ का पेड़ गिर गया। हादसे में पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालु सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारण लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। रेलवे मार्ग पर एक घंटे तक आवाजाही भी प्रभावित रही।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बृहस्पतिवार दे, शाम अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज हवा और फिर अंधड़ के बीच करीब सात बजे रेलवे मार्ग पर पाकड़ का भारीभरकम पेड़ अचानक धराशायी हो गया। पेड़ के नीचे से गुजर रहे ई-रिक्शा और कुछ लोग दब गए। एक ढाबा भी पेड़ की चपेट में आ गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल हरपाल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन दस्ते की टीम ने पेड़ काटकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया।
दो घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काट फंसे सभी आठ लोगों को निकाला जा सका। तीन घायलों को दुर्घटनास्थल के नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। पांच लोगों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से दो की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। प्रभारी एमएस डॉ. वीके जोशी ने बताया कि मोहित कश्यप (17) पुत्र वेद प्रकाश, निवासी संजयनगर बरेली और मोहम्मद उमर (60) पुत्र छिद्दा, निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत की मौत हो गई।
घायलों की सूची जब्बार अहमद (35) पुत्र मकसूद हुसैन निवासी मनिहारगोठ ई रिक्शा चालक,मोहम्मद हनीफ (65) पुत्र छिद्दा निवासी न्यूरिया, सुभान (18) पुत्र नन्हें, निवासी वार्ड नंबर तीन टनकपुर,
पारस पुत्र अनिल कश्यप निवासी बरेली,अजय (18) पुत्र पुष्कर जोशी निवासी नानकमत्ता, कुनाल, निवासी रेलवे स्टेशन, टनकपुर घायल हो गए।