निजीकरण के खिलाफ मजदूर-किसानों की लड़ाई को देनी होगी ताकत: राजा बहुगुणा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। निजीकरण विरोधी दिवस’ के अवसर पर और दो दिवसीय बैंक हड़ताल के पहले दिन बैंक हड़ताल सॉलिडेरिटी कमेटी, ऐक्टू, रेलवे, बीएसएनएल कॉन्ट्रैक्ट यूनियन, सनसेरा यूनियन के साथी संयुक्त रूप से हड़ताल को समर्थन देने स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच पहुँचें।
हड़ताल को समर्थन करते हुए ऐक्टू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा बहुगुणा ने कहा कि, “निजीकरण के खिलाफ़ लड़ाई आज देश के मजदूर किसानों की सर्वप्रमुख लड़ाई बन चुकी है। देश के राष्ट्रीय संसाधनों को बेचने वाली कॉरपोरेट परस्त मोदी सरकार के खिलाफ आज जो व्यापक एकता बनी है यहीं से देश की खुशहाली का रास्ता निकलेगा। ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा ने कहा कि, “मोदी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को खत्म करके श्रम कोडो के जरिए मजदूरों को नयी गुलामी की ओर धकेल दिया है। बैंकों का निजीकरण इसी प्रक्रिया की एक कड़ी है जिसका विरोध आवश्यक है। प्रदर्शन में डॉ कैलाश पाण्डेय, ललित मटियाली, बीएसएनएल के संयुक्त मंत्री ललतेश कुमार, रेलवे यूनियन नरमु के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, राजीव सक्सेना, कमलेश कुमार, ऐक्टू के हल्द्वानी नगर अध्यक्ष जोगेन्दर लाल, पंकज दुर्गापाल, नवीन काण्डपाल, उर्वा दत्त मिश्रा, हरीश भंडारी आदि शामिल रहे।17 मार्च की जनरल इन्श्योरेंस और 18 मार्च की एलआईसी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का भी समर्थन का ऐलान किया गया।

Ad