*सिडकुल कर्मियों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन पङा भारी, 400 के खिलाफ एफआईआर*

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। पंतनगर थाना पुलिस ने बीते मंगलवार को सिडकुल पारले चौक के पास धरना प्रदर्शन करने वाले आठ आयोजकों सहित 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 और 341 के तहत केस दर्ज किया है, जबकि एसडीएम रुद्रपुर ने महापंचायत के आयोजन के लिए गांधी पार्क में अनुमति दी थी।
पंतनगर एसओ राजेंद्र सिंह डांगी के अनुसार, मंगलवार को वह सिडकुल चौक के पास चल रहे धरना प्रदर्शन में शांति व्यवस्था ड्यूटी पर थे तो इन्टार्क कंपनी के कुछ लोग उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे। जब उन लोगों से उस स्थान पर धरना प्रदर्शन की अनुमति संबंधी कागजात मांगे गए तो वे नहीं दिखा सके, जबकि पूर्व में एसडीएम रुद्रपुर ने धरना प्रदर्शन का स्थान गांधी पार्क रुद्रपुर निधारित किया था, लेकिन कुछ कर्मचारियो ने बाहर से लोगों को बुलाकर पारले चौक के पास भीड़ इकट्ठी कर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन वे नहीं माने और उत्तेजित होकर नारेबाजी करते हुए सिडकुल लिंक मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिससे सिडकुल कंपनियों को आने-जाने वाले लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। इसमें इंकलाबी मजदूर केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश भट्ट केंद्रीय, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, नगर सचिव दिनेश चंद्र, इंटार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह, वीरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, सौरभ कुमार महामंत्री, पान मोहम्मद महामंत्री व लक्ष्मण सिंह सहित 400 अन्य अज्ञात लोगो ने इस कार्यक्रम को बिना अनुमति के आयोजित किया।

Ad