हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के गौलापार के किसी भी गांव में शराब की दुकान या बार खोलने का खुला विरोध किया जाएगा। गौलापार के दर्जन भर गांवों के जनप्रतिनिधि ने बैठक कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को भावनाओं से अवगत करा दिया है।
गौलापार के दर्जन भर गांव के जनप्रतिनिधि आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री भट्ट से मिले। उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन की संस्तुत के बाद गौलापार के नवाङखेङा में बार का लाइसेंस जारी कर दिया। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने कहा कि इस बार, के खुलने के बाद यहां सभी गुस्साए हैं। बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। महिलाओं को गृह क्लेश का सामना करना पङ,रहा है। इससे गांवों में अशांति व अराजकता का माहौल है। सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनहित में बार का लाइसेंस रद्द किया जाए। भविष्य में किसी और, को लाइसेंस न दिया जाए।
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि खेङा ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है कि गौलापार क्षेत्र में बार व शराब की दुकान का लाइसेंस न दिया जाए। यदि लाइसेंस दिया गया तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एकजुट होकर विरोध करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल थे। इनमें अर्जुन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, पूनम, पुष्पा, अनिता, दीपा, मनोज रावत, आदि शामिल थे।