मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

देहरादून श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून ने दीप प्रज्वलित करके किया ,कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर ताहिर हुसैन तथा वशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भाऊवाला शामिल हुए,
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने गढ़वाली ,जौनसारी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के इतिहास प्रवक्ता जयंत कुमार द्वारा किया गया ,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही विद्यालय में विशेष योगदान देने वाले शिक्षक एवं विद्यालय में 90% से अधिक रिजल्ट रखने वाले शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, शिक्षाविद डॉ राकेश कुमार सैनी को इंजीनियरिंग पर 13 पुस्तकें लिखने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर 3 कवियाें अभिषेक गौड,़ डॉ मदन पाल बिरला तथा कवित्री अंजू संगीता राजपूतानी को भी स्मृति चिन्ह तथा सौर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि ने विद्यालय को राज्य के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा सम्मान शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ,मुख्य अतिथि मधु चौहान ने विद्यालय में अपने संबोधन में विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु संबोधित किया साथ ही विद्यालय की चारदीवारी का भी आश्वासन दिया ,

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंदर सैनी ,आलोक बिजलवाण, जयंत कुमार ,अलका, हेमा ,विभा, मुकेश कुमार ,एसके मदान, सत्यपाल ,आशीष कांडपाल, इनायत ,सुरेंद्र मदान आदि उपस्थित रहे

Ad