*इवनिंग स्टॉर्म: पिथौरागढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों की खैर नहीं, तीन गिरफ्तार, 187 चालान*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस का “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान जारी है। पुलिस ने इस अभियान के तहत पिथौरागढ़ जिले मे 187 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आबकारी अधिनियम व एमवी एक्ट के अन्तर्गत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों सड़क किनारे, खुले मैदान, होटल/ढाबों, फास्ट फूड की ठेलियों आदि पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के तहत जिले भर में चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व लोक न्यूसेन्स फैलाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 187 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान संजय सिंह दताल पुत्र भीम सिंह, निवासी- दांतू खेड़ा थाना जौलजीबी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 43 वर्ष को उसकी फास्ट फूड की दुकान से आठ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अनतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष झूलाघाट हेम चन्द्र पंत के नेतृत्व में थाना झूलाघाट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग/छापेमारी के दौरान सुरेश सिंह पुत्र केशर सिंह, निवासी- कटियानी थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 42 वर्ष को स्वयं की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई । अभियुक्त के विरुद्ध थाना झूलाघाट में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी पनार द्वारा वाहन चालक, हरेन्द्र सिंह खाती पुत्र राम सिंह खाती, निवासी- गराली तह0 गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाने पर एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

Ad
Ad