*नैनीताल पुलिस का “आपरेशन इवनिंग स्टॉर्म”: शराब पीने और पिलाने वालों पर कार्रवाई, छह के खिलाफ रिपोर्ट, चार वाहन सीज*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट निर्देश पर चल रहे “ऑपेरशन इवनिंग स्टॉर्म” के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने-पिलाने व अवैध शराब तस्करी करने वालों की अभ खैर, नहीं है। कोतवाली लालकुआं पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वाले 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर किया अभियोग पंजीकृत , वही थाना काठगोदाम पुलिस ने 04 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहनों को किया सीज़।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री भटट् द्वारा 28 मई से जनपद में चलाये जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत शहरों,कस्बों ,सार्वजनिक स्थानों पर सड़क के किनारे खुले मैदान ढाबो में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीने एवं पिलाने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस निर्देश के क्रम में छह मई को संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ एवं प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम नवनियुक्त चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा रात्रि के समय थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिग अभियान चलाते हुये शराब पीने एवं पिलाने वालों तथा नशे में वाहन चालाने वालों के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में संदीप सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी धौराडाम नजीमाबाद थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 100 पाउच अवैध कच्ची शराब को मोटरसाइकिल में परिवहन किये जाने पर गिरफ्तार कर कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या- 122/22 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अलावा सोहन सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी धौराडाम नजीमाबाद थाना किच्छा उम्र 30 वर्ष के द्वारा 100 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति के कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या- 123/22 धारा 60 आवकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। चन्द्र भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट निवासी वार्ड न0 2 गांधीनगर लालकुआँ जनपद नैनीताल हाल मालिक प्रेम भोजनालय टीपी लाईन लालकुआँ उम्र करीब 31 वर्ष के द्वारा होटल ढाबे मे शराब पिलाते हुये पाये जाने पर कोतवाली लालकुआ में मुकदमा अपराध संख्या- 124/22 60/21 आवकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया। नयाल पुत्र बचे सिह नयाल निवासी मोहनी इनक्लेब हल्दूचौड़ लालकुआँ नैनीताल उम्र 28 वर्ष द्वारा होटल ढाबे मे शराब पिलाते हुये पाये जाने पर कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या- 125/22 60/21 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। खुशाल रौतेला पुत्र चन्द्र सिह निवासी इन्द्रानगर प्रथम बजरी कम्पनी लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र 45 वर्ष द्वारा होटल ढाबे मे शराब पिलाते हुये पाये जाने पर कोतवाली लालकुआं मुकदमा अपराध संख्या- 126/22 धारा 60/21 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम नवनियुक्त चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने और उत्पाद मचाने पर एक इंडिवर कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक वाहन स्कूटी को अंतर्गत धारा 185 एमवी एक्ट में सीज़ कर चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Ad
Ad