*हल्द्वानी के स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा का इंग्लैंड कांउटी क्रिकेट में फिर चला जादू*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के रणजी खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज मयंक मिश्रा ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा जारी रखा,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि हल्द्वानी के रहने वाले मयंक मिश्रा जिले में नैनीताल की टीम से प्रतिभाग करते है,और हल्द्वानी में रहकर 5 वर्षो तक हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट के गुर सीखे,उन्होंने काउंटी क्रिकेट की यार्कशायर प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा,उत्तराखंड का यह आलराउंडर काउंटी क्रिकेट में लगातार दूसरे वर्ष अपनी छाप छोड़ रहा है,ड्रिफील्ड टाउन के कप्तान सैम ड्रुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,ड्रिफील्ड टाउन की पूरी टीम 49.2 ओवर में 167 रन पर सिमट गई,टीम के लिये सबसे ज्यादा जार्ज ड्रुरी ने 2 छक्के 2 चौके की मदद से 70 रन और मार्क गोडार्ड ने भी 56 रन का योगदान दिया,जबाब में उतरी स्कारबोरो की टीम 23.1 ओवर में 70 रन पर सिमट गई और 97 रन से मैच हार गई,टीम के लिये सबसे ज्यादा रन डंकन ब्राउन ने 3 चौके 1 छक्के की मदद से 22 रनो का योगदान दिया,मयंक मिश्रा ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुऐ 11 ओवर में 4 मेडन ओवरों के साथ 16 रन देकर 5 विकेट झटके,कमल पपनै ने बताया मयंक मिश्रा दूरभाष पर अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे,उन्होंने कहां मुझे यहां खेलने का फायदा रणजी मैच में भी मिलेगा।

Ad
Ad