हल्द्वानी। देवभूमि राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता 19 एवं 20 को रुद्रपुर के भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में दीक्षांत के सदभव 5 में से चार 4.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसकी इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक समित टिक्कू एवं प्रधानाचार्य रूपक पांडे ने उन्हें बधाई दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!
सदभव रौतेला आगामी नेशनल अंडर 17 में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जो फिलहाल अक्टूबर माह में झारखंड में होगी।






