*इवनिंग स्टॉर्म अभियान: जुआ, सट्टा, शराब बेचने वाले 10 लोगों के खिलाफ कोर्ट को भेजी चालानी रिपोर्ट*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे इवनिंग स्टोर्म अभियान के तहत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने अवैध शराब/जुआ, सट्टा व मादक पदार्थों की बिक्री व शस्त्र अधिनियम के अपराधों में लिप्त 10 लोगों के विरुद्ध धारा- 110 जी सीआरपीएफ की कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषितकी गयी है।
थाना पुलिस के मुताबिक मुस्तकीम पुत्र नईम अहमद निवासी वार्ड नं0 14 जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-26 वर्ष, इकबाल हुसैन पुत्र अनवार हुसैन नि0 नई बस्ती ताज मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-34 वर्ष, मुकेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप नि0 चौधरी कालौनी गौजाजाली वार्ड नं0 59 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-29 वर्ष, मौ0अरवाज उर्फ गोलू पुत्र मो0 लतीफ नि0 इन्द्रानगर ठोकर मुस्तफा के घऱ के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-21 वर्ष, मनोज उर्फ मोनू पुत्र मुन्ना लाल उर्फ छंगा मुन्ना नि0 जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-25 वर्ष, फिरासत अली पुत्र नजाकत अली नि0 इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास वार्ड नं0 21 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-35 वर्ष, फईम सैफी पुत्र नफीस सैफी नि0 ला0नं0 15 वार्ड नं0 24 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-24 वर्ष, साहिल खान उर्फ अन्ना पुत्र बाबू खान नि0 दुर्गा मन्दिर इन्द्रानगर वार्ड नं0 32 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-19 वर्ष,शाहिद पुत्र जकीर अहमद नि0 उत्तर उजाला शनिबाजार रोड थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-27 वर्ष, रईसउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी उत्तर उजाला अलीगढ़ पब्लिक स्कूल के पास बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-32 वर्ष के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेजी गई है।
चौकी भोटिया पड़ाव द्वारा की गई कार्यवाई के तहत प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविंद्र राणा व चीता कर्मचारी कांस्टेबल संजीव कुमार राज व कांस्टेबल मोहन जुकरिया द्वारा एक व्यक्ति राहुल पुत्र पूरन निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा उम्र 20 वर्ष को 75 पव्वे देसी मसालेदार शराब को अपनी मोटरसाइकिल पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया कोतवाली हल्द्वानी में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध 60/ 72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Ad
Ad