दिल्ली से हल्द्वानी आ रही परिवहन निगम की बस टैक्ट्रर से टकराई, ड्राइवर, कन्डक्टर समेत 22 यात्री घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की हलद्वानी डिपो की बस संख्या यूके o7पीए 4238 करीब 11.45 पर दिल्ली के आंनद बिहार बस अड्डे से 22 यात्री को लेकर चली। सुबह करीब तीन बजे के लगभग बस मुरादाबाद बाईपास से आ रही थी,एक टैक्टर ट्रॉली ने अचानक वाहन को एक तरफ मोड़ने के लिये काटा ,उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के चालक ने टैक्टर के मुड़ने से ब्रेक लगाया, लेकिन बस फिर भी टैक्टर से टकरा गई,बस के टकराने की जोरदार आवाज से गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
बस के चालक गुरुचरण सिंह को गम्भीर हालत में मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि परिचालक दीपाल सिंह को भी काफी चोट आई है।परिचालक द्वारा फोन कर सूचना देने पर 15 मिनट के अंतराल में पुलिस/एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुँची ,घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, दिल्ली से आ रही थी बस में 22 यात्री सवार थे,चालक-परिचालक समेत 16 यात्री मुरादाबाद अस्पताल में है भर्ती,जिसमे से कुछ हल्के चोटिल थे उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है,चालक की हालत बताई जा रही है गम्भीर,बस में ही फँस गया था चालक,6 यात्री जो ठीक थे वे काठगोदाम डिपो की बस में रुदपुर/हल्द्वानी को आये,एक यात्री द्वारा दुर्घटना होने के बाद एक बस काठगोदाम डिपो की आई थी लेकिन उनके द्वारा दरवाजा नही खोला और बस लेकर रफूचक्कर हो गए,जिससे बस में बैठे यात्रियों ने काफी आक्रोश था।

Ad
Ad