श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति का 80 सदस्यीय दल घाटा मेहन्दीपुर बालाजी,निधिवन बाँके बिहारी लाल वृंदावन के दर्शन कर कोटद्वार पहुंचा

ख़बर शेयर करें -

श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति का 80 सदस्यीय दल घाटा मेहन्दीपुर बालाजी,निधिवन बाँके बिहारी लाल वृंदावन के दर्शन कर कोटद्वार पहुंचा

सुशील भाटिया

कोटद्वार ,श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति के 80 सदस्यीय दल ने केला देवी मन्दिर, महावीर जी दर्शन करके के बाद घाटा मेहन्दीपुर बालाजी राजस्थान में श्री बालाजी महाराज, भैरो बाबा, प्रेतराज सरकार सहित सीताराम भगवान के दर्शन किये। सभी की सुख समृद्धि की कामना की एवं कोरोना नामक वैश्विक वायरस से समस्त देशवासियों को सुरक्षित रखने की पूजा, अर्चना की।इसके बाद गुरु महाराज धीरजपुरी गोस्वामी महन्त श्री प्रेतराज सरकार द्वारा श्रीराम दूत कृपा आश्रम में आयोजित सुन्दर काण्ड एव भजनों का गुणगान किया।यात्रा सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि सभी भक्तजनों ने सुंदर काण्ड व भजनों का गुणगान करने के पश्चात गुरु महाराज के भण्डारे का प्रसाद गृहण किया।

इसके बाद सभी श्रृद्धालुओ ने समाधि वाले बाबा का भोग लगाकर परिक्रमा करके शिव मंदिर, काली माता के दरबार में पूजा की सभी भक्तजनों ने सायं कालीन आरती में शामिल हुए, रात्रि में गुरु महाराज श्री धीरजपुरी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में एक पहाड़ स्थित शिव दुर्गा मंदिर में आयोजित भव्य जागरण में शामिल होकर फागवाड़ा व हापुड़ से आये भजन गायक हैप्पी व सन्जू पागल के द्वारा प्रस्तुत बालाजी महाराज, शिव भोले भंडारी के भजनों का गुणगान करने के बाद प्रसाद गृहण किया,

अगले दिन सभी भक्तों ने गुरु महाराज धीरज पुरी जी से आशीर्वाद प्राप्त करके बस से गोवर्धन, वृंदावन निधिवन, बाँके बिहारी लाल के दर्शन करने के बाद कोटद्वार पहुंचे यात्रा में दिनेश ऐलावादी,कमल अग्रवाल सुशील भाटिया, सोहन क्षेत्री, हरीश अरोड़ा, अमन,दीपक, राजेश, शिवम,हिमांशु, ॠषभ,सौरभ रावत,शुभम ध्यानी, राजेश जागडा, सुनीता, साहिल, पूजा, मनीषा, कपिल पाल, महिपाल, नरेश देवी, धर्म सिंह, ऊषा, पिंकी, कृष्णा मित्तल ,सरोज, ओमवती, प्रदीप रावत, अन्जू रावत,संजीव सक्सेना , पृथ्वीराज ओझा, रेखा वर्मा ,जगदीश,कमलेश सूरी,अंकुर बंसल, कुसुम बंसल,स्नेह लता भाटिया, अर्चना, राजवीर सिंह, निर्मला,संजीव, कमलेश शर्मा आदि एवं अन्य राज्यों दिल्ली,सहारनपुर, इन्दौर, आदि से आये भक्तजन उपस्थित रहे,

Ad
Ad