घटिया डामरीकरण के वीडियो पर मुख्यमंत्री गंभीर, लोनिवि के एई और जेई को किया निलंबित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। लोक निर्माण विभाग के घटिया सड़क निर्माण के मामले को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गंभीरता लिया है। मुख्यमंत्री ने शिकायत पर सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड में घटिया सड़क निर्माण की शिकायत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मिली थी, एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाते हुए नई नई बनी सड़क की पोल खोल दी, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करते हुए उसमें दिखाया गया कि किस तरह सड़क में बिछा डामर हाथ से ही उखड़ गया। जिसको लेकर सड़क के डामरीकरण में गंभीर लापरवाही बरती गई।
रिखणीखाल ब्लॉक के स्थानीय नागरिक देवेश ने जयहरीखाल व रिखणीखाल ब्लॉक के बॉर्डर पर सड़क में बिना काम किये ऊपर से तारकोल डाला और ग्रामीणों ने जब चेक किया तो डामर हाथ से ही उखड़ गया। जिसका मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए एक अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया

 

Ad
Ad