*युवाओं के लिए बङी चुनौती है नशा,दूर करने को गांव स्तर पर पहल जरूरी: डा बिष्ट*

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। विकासखण्ड भीमताल में विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयेाजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने कहा कि नशा वर्तमान समय में युवाओं के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। इसे दूर करने के लिए ग्रामीण स्तर पर पहल करने की आवश्यकता है।
विकासखण्ड परिसर में हुए कार्यक्रम में डा. बिष्ट ने कहा कि तम्बाकू का सेवन स्वास्थय के लिए बेहद हानिकारक है। इसे दूर करने के लिए हमें स्वंय से शुरुआत करनी होगी। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भीमताल के अधीक्षक डा. नवीन तिवारी ने विचार रखे। उन्होने तंबाकु सेवन से शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मान सिंह बिष्ट, बीडीओ जेसी पंत, डीपीओ नीरज कुमार जोशी, एडीओ गोपाल राम, यशपाल, प्रेम मेहरा, लक्ष्मण गंगोला, नवीन क्वीरा, पूरन भट्ट, जया बोहरा, मुकेश पलड़िया, प्रेम कुल्याल, दुर्गादत्त पलड़िया, मंजू पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, रजनी रावत, अनीता देवी, महेश भण्डारी, मनोज चनियाल आदि मौजूद रहे।

Ad