*जिला लीग क्रिकेट: हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन ने जीता मैच*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कमलुवागांजा के जी एन जी क्रिकेट एरिना में जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी और तन्मय क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया,तन्मय के कप्तान कमलेश कन्याल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाये,रणजी खिलाड़ी कप्तान कार्तिक जोशी ने सबसे ज्यादा 12 चौके की मदद से 68 रन,आदित्य आर्या ने 5 चौके 1 छक्के की मदद से 33 रन,विनय जोशी ने 26 रन,राकेश लटवाल ने 22 रन का योगदान दिया, तनमय क्रिकेट एकेडमी के लिये हितेश नोला ने 3 विकेट कुलदीप ने 2 विकेट लिये,जबाब में उतरी तनमय क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 40.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाकर पवैलियन लौट गई और मैच को 75 रन से हार गई,टीम के लिये सबसे ज्यादा रन कमलेश कन्याल ने 3 चौके 1 छक्के की मदद से 35 रन,सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने 1 चौके 4 छक्के की मदद से 34 रन,हल्द्वानी कोल्ट्स के लिये रवि सिंह ने 4 विकेट आशुतोष चंद ने और अंकित चन्दोला ने 2-2 विकेट इसके अलावा कार्तिक जोशी और राकेश लटवाल ने भी1–1 विकेट चटकाया,मैच के अंपायर मो इकरार और इसरार अंसारी जबकि स्कोरर पवन राणा और दया पनेरू ने निभाई,मैच के मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया,इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,किशन अनेरिया,विशाल भोजक,गणेश जोशी,प्रदीप बिष्ट,संजय चौधरी,गुरप्रीत चड्डा,त्रिलोक जीना,सुनील साह, नवीन टम्टा,मनोज भट्ट,जी एन जी के निदेशक दिग्विजय कनवाल मौजूद थे।

Ad
Ad