*पिथौरागढ़ में इवनिंग स्टॉर्म: पीने-पिलाने वालों पर शिकंजा, 134लोगों के चालान*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।“इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पीने पिलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा है। इसके तहत 134 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पिथौरागढ जिला पुलिस द्वारा सड़क किनारे, खुले मैदान, होटल/ढाबों, फास्ट फूड की ठेलियों आदि पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के तहत 134 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम, एम0वी0 एक्ट व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई ।
इसके अलावा जनपद में चलाये जा रहा सत्यापन अभियान के तहत 67 बाहरी व्यक्तियों जैसे मजदूर-48,रेली/ठेली वाले-06, किरायेदार-13 का सत्यापन किया गया।

Ad
Ad