नैनीताल। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने विकासखण्ड कार्यालय रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक कर्मचारी कार्यालय से बिना किसी पूर्व सूचना के तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये हुये
अनुपस्थित है। जिस हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को उक्त के संबंध मे अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करते हुएअवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त खण्ड विकास कार्यालय रामगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्यो, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य योजनाओं का भी जायजा लिया तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाॅक प्रमुख रामगढ़ से वार्ता कर रामगढ़ क्षेत्र में हो रही समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं योजनाओं का लाभाथिर्यो को ससमय लाभ दिये जाने हेतु त्वरित एवं समयबद्व रूप से कार्य किये जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किये जाने के निर्देश दिये गये।