नैनीताल।भाजपा नेता राज्य आंदोलनकारी मनोज जोशी व आशा कार्यकर्ता संगठन की अध्य्क्ष कमला कुंजवाल के बीच पिछले दिनों हुए विवाद का शुक्रवार को अंत हो गया। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री के शहर में आगमन से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद ही गया था। बाद में मामला कोतवाली तक जा पहुंचा,जहा दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली व बाद में जिलाधिकारी व कमिश्नर तक में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की ।वही शुक्रवार को एक गोपनीय स्थान पर भाजपा की तरफ से विधानसभा प्रभारी भावना मेहरा मंडल अध्य्क्ष आनंद बिष्ट शिवांशु जोशी भूपेंद्र बिष्ट दीप नारायण बिष्ट सहित आशा कार्यकर्ता की ओर से सरस्वती खेतवाल मुन्नी तिवारी सहित अन्य महिलाओं की मौजूदगी में दोनों ने गलतफहमी के कारण मतभेद होने की बात कही । कहा कि अब दोनों ही पक्ष मामले में आगे कोई कार्यवाही नही चाहते जिससे सम्बंधित पत्र उन्होंने कोतवाली में दे दिया है। वही कमला कुंजवाल ने जहां मनोज जोशी को अपना छोटा भाई बताया तो मनोज जोशी ने उन्हें अपनी बड़ी बहन व कहा कि दोनों के बीच अब कोई विवाद नही है।
“वही मामले में मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो द्वारा एक दूसरे पर कोई कार्यवाही न करने का राजीनामा पत्र मिला है दर्ज एन सी आर पर कोई कार्यवाही न करते हुए राजीनामा मंजूर क लिया गया है।